Edited By suman prajapati, Updated: 30 Dec, 2025 03:27 PM

सुपरस्टार सलमान खान और उनकी भांजी आयत खान का जन्मदिन एक ही दिन, यानी 27 दिसंबर को होता है। इस साल सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। उन्होंने दोस्तों और परिवार के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की, लेकिन इस खास दिन पर अपनी नन्ही...
मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान और उनकी भांजी आयत खान का जन्मदिन एक ही दिन, यानी 27 दिसंबर को होता है। इस साल सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। उन्होंने दोस्तों और परिवार के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की, लेकिन इस खास दिन पर अपनी नन्ही भांजी आयत के लिए भी उन्होंने कुछ बेहद खास इंतजाम किए। पनवेल स्थित उनका फार्महाउस किसी मेले की तरह सजाया गया, जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले, खेल और खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपनी भांजी के साथ फेरिस व्हील झूले पर बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों झूला झूलते हुए खूब मस्ती कर रहे हैं।

बर्थडे पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें पनवेल फार्महाउस का नजारा किसी रंग-बिरंगे मेले जैसा दिख रहा है।

बच्चों के लिए बड़े-बड़े टेडी बियर, मशहूर कार्टून कैरेक्टर के सॉफ्ट टॉयज और तरह-तरह के झूले लगाए गए थे।
खाने-पीने के लिए भी अलग-अलग स्टॉल नजर आए, जहां बच्चों और बड़ों दोनों के लिए खास इंतजाम किए गए थे।

पार्टी से जुड़ा एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने सलमान खान का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खुद काउंटर के पीछे खड़े होकर मेहमानों के लिए अपने हाथों से भेल बनाते दिखाई दे रहे हैं। सलमान का यह देसी अंदाज फैंस को खूब भा रहा है और लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं।